BIHAR NEWS : मिसेज यूनिवर्स प्रेरणा धावड़े पहली बार बोधगया पहुंची, कहा - बुद्ध की शिक्षाओं से गहराई से प्रभावित

Edited By:  |
bihar news bihar news

बोधगया: 20वीं अंतर्राष्ट्रीय त्रिपिटक पाठ सामरोह का बुधवार को दूसरा दिन,इसमें देश–विदेश से पहुंचे बौद्ध भिक्षु और श्रद्धालुओं के बीच आध्यात्मिक माहौल और भी प्रखर होता दिखाई दे रहा है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ से आईं प्रेरणा धावड़े,जो मिसेज यूनिवर्स,मिसेज इंडिया और मिसेज छत्तीसगढ़ के खिताबों से सम्मानित हैं,अपने पति डॉ. धावड़े के साथ बोधगया पहुंची.

प्रेरणा धावड़े ने पहली बार बोधगया आने के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि त्रिपिटक पाठ में भगवान बुद्ध के विचारों और शिक्षाओं ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया है. उन्होंने कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन में 27 देशों से आए बौद्ध भिक्षुओं और श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखकर वे अभिभूत हैं.

उन्होंने बताया कि बोधगया की पवित्र भूमि पर एक साथ इतने देशों का एकत्र होना विश्व शांति और मानवता का अनुपम संदेश देता है.

इसी क्रम में हर्षबोधि भंते के मार्गदर्शन में प्रेरणा धावड़े और उनके पति डॉ. धावड़े ने भारत,जापान,कंबोडिया सहित कई देशों से आए लगभग 20 बौद्ध भिक्षुओं को संघदान अर्पित किया.

आज के त्रिपिटक पाठ कार्यक्रम ने न केवल आध्यात्मिकता को नई ऊर्जा दी,बल्कि वैश्विक बौद्ध एकता और सांस्कृतिक समन्वय का सुंदर उदाहरण भी पेश किया.

बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट-