JHARKHAND NEWS : गोड्डा में सरकारी नर्सिंग कॉलेज का मुद्दा, इरफान अंसारी और प्रदीप यादव के बीच आरोप-प्रत्यारोप

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

RANCHI : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 15वां दिन कई मुद्दों पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण रहा, जहां सदन में विभिन्न विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को उठाया। इनमें से एक अहम मुद्दा गोड्डा जिले में सरकारी नर्सिंग कॉलेज की कमी का था जिसे कांग्रेस विधायक दल के नेता और पोडियाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने उठाया। प्रदीप यादव ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान गोड्डा जिले में एक भी सरकारी नर्सिंग कॉलेज नहीं होने का मुद्दा उठाया और राज्य सरकार से इस पर त्वरित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि गोड्डा जैसे महत्वपूर्ण जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए एक सरकारी नर्सिंग कॉलेज की आवश्यकता है, जो न केवल क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर सके, बल्कि युवाओं को नर्सिंग क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी दे सके।

इस मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने जवाब देते हुए कहा कि गोड्डा जिले में एक नर्सिंग कॉलेज की स्थापना का काम बहुत जल्द शुरू किया जाएगा, उन्होंने कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि प्रदीप यादव लंबे समय तक विधायक रहे हैं और उस दौरान गोड्डा में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए, जो अब सवालिया विषय बन गया है। मंत्री के इस जवाब के बाद संसदीय कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि मंत्री का जवाब कटाक्षपूर्ण था और सदन में ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के व्यक्तिगत कटाक्ष सदन की मर्यादा के खिलाफ हैं।

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह मेरा और प्रदीप यादव का निजी मामला है, सुदिव्य जी का काम सदन की कार्यवाही को संभालना है लेकिन इसमें कोई गलती नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि गोड्डा में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना के लिए योजना बनाई जा रही है और बहुत जल्द इसका शुभारंभ होगा। इसके बाद विधायक प्रदीप यादव ने संसदीय कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का आभार व्यक्त किया जिन्होंने सदन की मर्यादा का ध्यान रखते हुए हस्तक्षेप किया। उन्होंने कहा मेरा सवाल बहुत सीधा था मैं बस यह जानना चाहता था कि क्या कॉलेज में पढ़ाई शुरू होगी या नहीं ? इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि गोड्डा में नर्सिंग कॉलेज की शुरुआत अगले छह महीनों में की जाएगी।

यह पूरे घटनाक्रम के बाद सदन में तनाव का माहौल था लेकिन अंत में स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन ने सदन की कार्यवाही को शांत किया। प्रदीप यादव ने भी स्वास्थ्य मंत्री की ओर से दिए गए जवाब का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि जल्दी ही गोड्डा में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना होगी जिससे इलाके के युवाओं को लाभ मिलेगा और स्वास्थ्य सेवा में सुधार होगा। इस पूरे विवाद ने यह साफ कर दिया कि गोड्डा जिले में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना को लेकर अब सरकार गंभीर है और इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की संभावना है।

(संवाददाता राहुल कुमार की रिर्पोट)