लातेहार में सरहुल को लेकर खासा उत्साह : मांदर के साथ थिरके DC, SP और पूर्व मंत्री, सबों ने कहा-जीवन जीने का गुर सिखाती प्रकृति
लातेहार : राज्यभर में प्रकृति का पर्व सरहुल त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लातेहार में भी सरहुल पर्व का खासा उत्साह है. इस दौरान आदिवासी समुदाय द्वारा उत्सव का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता व एसपी कुमार गौरव ने शिरकत किये.
सरहुल उत्सव का आरंभ प्रकृति के प्रार्थना के साथ किया गया. इसके बाद हर्षोल्लास और उमंग का दौर शुरु हुआ. इसमें पूर्व मंत्री,उपायुक्त और एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने मांदर के थाप पर जमकर थिरके.
इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि आज प्रकृति हमारे जीवन का सांस है. इसके साथ खिलवाड नहीं करें. कहा कि हम जल,जमीन व जंगल की बात करते हैं. यह तभी चरितार्थ होगा जब जंगल को बचायेंगे.
वहीं एसपी कुमार गौरव ने प्रकृति के साथ संस्कृति को अंगीकार कर जीवन को गतिशील करने का आह्वान किया. इधर उत्सव के बीच शहर और कस्बाई इलाकों में शोभायात्रा निकाली गई. इसमें पारंपरिक गीत और नृत्य से इलाका गुंजायमान रहा.