चतरा में मॉब लिंचिंग़ : लूटपाट के आरोप में भीड़ ने युवक की पीटकर की हत्या, 2 गिरफ्तार, 3 अन्य की धर पकड़ में जुटी पुलिस

Edited By:  |
chatra mai mob linching chatra mai mob linching

चतरा : बड़ी खबर चतरा से है जहां जिले में मॉब लिंचिंग की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल लूटपाट के आरोप में लोगों की भीड़ ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह घटना लावालौंग थाना क्षेत्र के सौरु-नावाडीह गांव की है.

जानकारी के अनुसारसोमवार देर रात लावालौंग बाजार से चार लोग दो बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान सौरु-नावाडीह के जंगल के पास तीन लुटेरों ने धारदार हथियार दिखाकर उन्हें रोक लिया और लूटपाट की कोशिश की. इस बीचग्रामीणों की भीड़ ने एक लुटेरे को पकड़ लिया,जबकि दो अन्य लुटेरे जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए. पकड़े गए युवक के साथ भीड़ ने बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी. पिटाई इतनी जोरदार थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

बताया जा रहा है कि बचाव के दौरान लुटेरे ने धारदार हथियार से हमला किया,जिससे दो ग्रामीण,जिनमें एक बाप-बेटे की जोड़ी शामिल थे,गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही लावालौंग थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

सिमरिया के एसडीपीओ शुभम कुमार खण्डेलवाल ने फोन पर बताया कि घटना की तहकीकात चल रही है और फरार लुटेरों सहित दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है और मॉब लिंचिंग के बढ़ते मामलों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट --