JHARKHAND NEWS : रांची में धरती आबा भगवान बिरसा की 150वीं जयंती पर सीसीएल परिवार की ओर से दी गई श्रद्धांजलि

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची: जनजातीय गौरव वर्ष 2025 के अवसर पर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती पर सीसीएल परिवार द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

कार्यक्रम का आयोजन सीसीएल मुख्यालय परिसर में किया गया,जहाँ सीसीएल के अधिकारीगण,कर्मचारीगण,ट्रेड यूनियन एवं सामाजिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर की गई. इस अवसर पर सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह,सीसीएल,पंकज कुमार सीवीओ,सीसीएल अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण,एससी एसटी काउंसिल के अध्यक्ष बृजकिशोर राम,विभिन्न ट्रेड यूनियनों के सदस्य,विभागाध्यक्ष (HODs)एवं महाप्रबंधक (GMs)उपस्थित थे.

धरती आबा बिरसा मुंडा,झारखंड की अस्मिता,आदिवासी स्वाभिमान के प्रतीक,महान स्वतंत्रता सेनानी और उलगुलान के प्रणेता को याद करते हुए सीसीएल परिवार ने उन्हें शत शत नमन किया. उनके संघर्ष,अद्वितीय नेतृत्व और जल जंगल जमीन के संरक्षण के संकल्प को आज भी झारखंड ही नहीं,पूरे देश के लिए अमर प्रेरणा बताया गया.

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने भगवान बिरसा मुंडा अमर रहे के नारे लगाए और उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प दोहराया.

कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया,जिसमें सभी अतिथियों व प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट---