शव मिलने से सनसनी : देवघर एम्स के सामने संचालित रेस्टूरेंट में कर्मचारी की संदिग्ध अवस्था में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
shav milne se sansani shav milne se sansani

देवघर : झारखंड का एक मात्र एम्स देवघर के देवीपुर में संचालित हो रहा है. प्रतिदिन यहां बड़ी संख्या में मरीज पहुंच कर एम्स से लाभान्वित हो रहे हैं. वहीं एम्स परिसर के बाहर कई रेस्टूरेंट, ढाबा औऱ खाने पीने की दुकान है जहां से लोग अपनी जरूरत के हिसाब से इसका लाभ ले रहे हैं. इसी में से एक है पैराडाइज फैमिली रेस्टुरेंट. एम्स भवन के ठीक सामने स्थित इस रेस्टूरेंट में लोग ठहरने के अलावा खाने पीने की सुविधा लेते हैं. इसी रेस्टूरेंट में कार्यरत रमेश रवानी का शव संदेहास्पद परिस्थितियों में आज मिला है. रमेश पिछले दो महीने पूर्व यहां काम करने आया था. रमेश की मौत की खबर रेस्टोरेंट संचालक द्वारा उसके परिजन को दे दी गयी है. शव को देखने के बाद परिजन इसकी हत्या की आशंका जताते हुए न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

सीसीटीवी फुटेज गायब होने से उठ रहे हैं कई सवाल

देवघर जिला के पथरौल थाना क्षेत्र के चंदिया जोरी का रहने वाला रमेश रवानी का डेड बॉडी जहां काम करता था, वहीं से बरामद हुआ है. रेस्टूरेंट संचालक की मानें तो कल रात सोने गया था रमेश, सबेरे उसे मृत देखा गया. मृतक के परिजन की मानें तो रेस्टोरेंट संचालक ने कहा कि रमेश जब सोने गया था और सुबह जब उसका मृत शरीर मिला है. सभी घटना सीसीटीवी में कैद है. रमेश की हुई मौत के बाद उसके परिजन रेस्टोरेंट में हंगामा करने लगे तो देवीपुर पुलिस वहां पहुँच गयी. इस बीच मृतक के परिजनों द्वारा सीसीटीवी फुटेज की मांग की गई तो रेस्टोरेंट संचालक ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण सीसीटीवी फुटेज मिट गया है. मृतक के परिजन रेस्टोरेंट संचालक पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई कर न्याय की मांग कर रहे हैं.