JHARKHAND NEWS : भाजपा ने रांची में “आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी अभियान” के तहत प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का किया आयोजन

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची : भाजपा प्रदेश कार्यालय रांची में सोमवार को “आत्मनिर्भर भारत—स्वदेशी अभियान” के तहत प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्देश्य ‘घर-घर स्वदेशी’ के संदेश के साथ विकसित भारत के संकल्प को साकार करना है. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू, पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा विधायक चंपाई सोरेन और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

वक्ताओं ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाना ही आत्मनिर्भर भारत की नींव है और जब हर घर स्वदेशी बनेगा, तभी विकसित भारत का सपना पूरा होगा.

कार्यशाला में पार्टी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “आत्मनिर्भर भारत”अभियान को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया.