JHARKHAND NEWS : झारखंड अस्मिता हॉकी लीग प्रतियोगिता में CM स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, बरियातू की टीम बनी चैंपियन

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : झारखंड राज्य अस्मिता हॉकी लीग प्रतियोगिता में सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, बरियातू की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में रांची की टीम का प्रतिनिधित्व कर रही सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, बरियातू की बालिका टीम ने सिमडेगा की टीम को फाइनल मुक़ाबले में 1-0 से पराजित कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है. सब जूनियर वर्ग में एस्थर होरो को बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया. सब जूनियर वर्ग की विजेता सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, बरियातू की बालिका टीम को पुरस्कार में दो लाख रुपये दिए गए हैं.

सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, बरियातू की बालिका टीम में जुबलियनि, शिवानी, सुष्मिता, नीलम, प्रीती, सुगम, विद्या, अंकिता, जीरम, हेलेन, खिली, अंकिता, प्रेरणा, मरियम, सुभाषी, अर्पणा, सबीना और ऋचा शामिल है. इस टीम की कोच करुणा पूर्ति विद्यालय में ही विद्यार्थियों को खेल का प्रशिक्षण देती है.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--