JHARKHAND NEWS : गोड्डा में तबीयत बिगड़ने से होमगार्ड जवान की मौत, दी गई अंतिम सलामी

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

गोड्डा: बड़ी खबर गोड्डा से है जहां नगर थाना क्षेत्र के एसबीआई मेन ब्रांच में शुक्रवार की रात ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान की तबीयत बिगड़ने की वजह से मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया.

बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक मुख्य शाखा में शुक्रवार की रात ड्यूटी के दौरान 52 वर्षीय होमगार्ड जवान आनंद कुमार ओस्ता की तबीयत खराब हो गई. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद शनिवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया एवं शव का पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद मृतक के पार्थिव शरीर को होमगार्ड एसोसिएशन के द्वारा कार्यालय ले जाया गया जहां उन्हें अंतिम सलामी दी गयी. मृतक सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के कौवाढाब गांव के रहने वाले थे.