JHARKHAND NEWS : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पहली बार निर्वाचन में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु झारखंड के CEO को किया सम्मानित

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

NEWS DESK : राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पहली बार निर्वाचन में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु झारखंड राज्य को बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट का नेशनल अवार्ड प्राप्त हुआ है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने झारखंड को यह पुरस्कार दिया है.

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को नई दिल्ली के जोरावर ऑडिटोरियम,मानेकशॉ सेंटर में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में सम्मानित किया है. झारखंड को बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट का राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने राज्य के मतदाताओं और सभी राजनीतिक दलों को धन्यवाद दिया है.

बता दें कि पिछल साल हुए लोकसभा और झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कई नई पहल की थी. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत वोटर लिस्ट को एकीकृत और समावेशी बनाते हुए इससे जुड़ी कमी को शून्य स्तर पर लाने की कोशिश की गई थी. इसके लिए बीएलओ द्वारा कई बार वोटर्स के घर जाकर सत्यापन कर स्टीकर चिपकाया गया था. साथ ही बूथों पर वोटर्स की बुनियादी जरुरतों का पूरा ख्याल रखा गया था. खास बात यह थी कि ग्रामीण इलाकों में जहां भी 2 किलोमीटर से दूर मतदान केंद्र था वहां के मतदाता को केंद्र तक लाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था की गई थी. वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहली बार शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराया गया था.