JHARKHAND NEWS : भाजयुमो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ रांची के हेहल अंचल कार्यालय पर किया प्रदर्शन, सीओ ऑफिस में की तालाबंदी
रांची : लगातार अंचल कार्यालय में रांचीवासियों को जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दाखिल खारिज बनवाने में हो रही परेशानी के विरोध में सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रांची महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह के नेतृत्व में नारेबाज़ी करते हुए आक्रोश मार्च , विरोध प्रदर्शन और हेहल अंचल कार्यालय में तालाबंदी किया. बड़ी संख्या में भाजयुमो के सदस्यों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाये.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि आज राज्य की जनता इस निकम्मी सरकार और इसके भ्रष्ट अधिकारियों से बहुत बुरी तरीके से परेशान है. इन भ्रष्ट अधिकारियों का मुख्य अड्डा अंचल कार्यालय बन चुका है. इस कार्यालय में लोगों को किसी भी काम के लिय बार बार कार्यालय का चक्कर काटकर चपल घिस जाता है. लेकिन उनको निराशा ही हाथ लगती है और उसी जगह अगर आप चढ़ावा लेकर आएंगे तो तुरंत आपके काम को कर दिया जाता है. हम युवा मोर्चा की ओर से इसी का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं रांची महानगर युवा मोर्चा के सभी सदस्यों का बहुत बहुत आभार प्रकट करता हूं. इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह ने कहा आज इतनी बड़ी संख्या में लोग यहां आए हैं. ये भाजपा के कार्यकर्त्ता ही सिर्फ नहीं हैं इनमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और रांची वासी शामिल हुए हैं. ये वो लोग हैं जो आज झारखंड में चल रहे भ्रष्ट, निक्कमी , लुटेरी जेएमएम कांग्रेस की सरकार और इसके भ्रष्ट अधिकारियों के रवैए से बहुत बुरी तरीके से परेशान हैं. ये लोग अंचल और यहां के अधिकारियों के कार्यप्रणाली जिसमें देखने को मिलता है कि एक गरीब व्यक्ति को अपने रोजमर्रा के छोटे-छोटे कामों को भी करवाने के लिए अंचल के सैकड़ो चक्कर लगाकर चप्पल घिसवाना पड़ता है. लेकिन फिर भी उनका काम नहीं होता और ठीक इसके उल्ट अगर आपकी जेब में मोटा पैसा हो , मोटा चढ़ावा हो तो इन कार्यालय में आपका हर तरह का प्रमाण पत्र चाहे वह जाति , आवासीय , आय का प्रमाण पत्र हो आपकी खुद के जमीन का दाखिल खारिज का मामला हो उसको तुरंत कर दिया जाता है. आप यही समझिए कि अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार में पूरा डूबा हुआ है. आप किसी भी क्षेत्रों में जाएं लोग आपसे मिलेंगे और बताएंगे कि खुद का जमीन का जमाबंदी मैन्युअल रसीद कट रहा था उसे जमीन के रसीद को यहां के अधिकारियों ने ऑनलाइन नहीं चढ़ाया और अब ऑनलाइन चढ़ाने के लिए प्रति डेसिमेल उनसे पैसों के डिमांड या मांग किया जाता है , जो व्यक्ति पैसा नहीं देता उसे लगातार कार्यालय का चक्कर लगाने पर मजबूर कर दिया जाता है . यहां के अधिकारी अपने काम को दूसरों पर थौपने और टालने का हमेशा प्रयास करते रहते हैं. आज राज्य के जनता की मेहनत की कमाई को लूटने वाला सबसे भ्रष्ट कार्यालय बन चुका है अंचल कार्यालय और ऐसा लगता है मुख्यमंत्री सोरेन जी को कोई खबर भी नहीं है . इसी को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर अंचल कार्यालय का घेराव कर रहा है ताकि आम जनता आम रांचीवासियों को ऐसे भ्रष्ट अधिकारी किसी भी तरीके से परेशान ना कर सके इसको लेकर हमारा आंदोलन और तीव्र होगा ऐसे अधिकारियों को अपनी कार्य प्रणाली सुधारनी होगी और उनको यह समझना होगा कि वह सरकार में लोगों की सहायता के लिए कार्य करने के लिए इन कार्यालय में बैठे हैं न की उन्हें तंग करने के लिए. अभी शहर अंचल के घेराव वाले कार्यक्रम में मेरे ऊपर किए गए मुकदमे के बारे में भी बोलना चाहूंगा कि अगर सरकार और ऐसे भ्रष्ट अधिकारी ये सोचते हैं कि वह जनता की लोकतांत्रिक तरीके से जनता के लिए उठाए गए आवाज को दबा पाएंगे तो ऐसा संभव नहीं होने वाला . अगर वह अपने पुलिसिया तंत्र का भय दिखाकर जनता की आवाज को डराने का प्रयास करेंगे तो मैं और मेरे जैसे भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता इनको मुंहतोड़ जवाब देगा. हम इन इनके मुकदमों से डरने वाले नही हैं. मैं अपने सभी साथियों को हृदय से आभार करता हूं कि रांची की जनता की आवाज बनने के लिए आज वह सड़कों पर उतरने का काम उन्होंने किया. इस मौके पर बीजेपी झारखंड प्रदेश कार्य समिति सदस्य के के गुप्ता ,शोभा यादव ,भाजपा रांची महानगर जिला महामंत्री बलराम सिंह , मुनचुन राय, युवा मोर्चा ग्रामीण प्रभारी रिद्धि राज, युवा मोर्चा महामंत्री सचिन साहू ,लाल रंजीत नाथ शाहदेव ,कुंदन कुमार, सतीश सिंह , अजीत भगत, शुभम जायसवाल ,संजय यादव, ऋषभ कक्कड़ ,साहित्य पवन, आशीष अग्रवाल, धर्मेंद्र शुक्ला ,अमन कुमार, दीपक कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए.