JHARKHAND NEWS : पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा के बड़े भाई भीम सिंह मुंडा का निधन, परिजनों में शोक
Edited By:
|
Updated :03 Dec, 2024, 03:00 PM(IST)
जमशेदपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के बड़े भाई भीम सिंह मुंडा का मंगलवार सुबह निधन हो गया है. उन्होंने जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे पिछले कई दिनों से बीमार थे. भीम सिंह मुंडा का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
बता दें कि तीन दिन पहले भीम सिंह मुंडा को दिल्ली से जमशेदपुर लाया गया था. वे गले के कैंसर से पीड़ित थे. दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वहां से डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था. इसके बाद उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी मौत की खबर मिलते ही इलाके में शोक की लहर है. भीमसेन मुंडा की मौत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास एवं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शोक जताया है.
जमशेदपुर से विनोद केसरी की रिपोर्ट---