BREAKING NEWS : जमुई में निजी स्कूल के वाहन चालक ने पानी में फंसे गाड़ी को बच्चों से धक्का लगवाया, वीडियो वायरल
जमुई: जिले के चकाई प्रखंड में एक निजी स्कूल के गाड़ी चालक की लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल निजी स्कूल के वाहन मंगलवार को सड़क पर जम बारिश की पानी में फंस गई तो चालक ने छोटे-छोटे बच्चों से जूता उतरवा कर वाहन को धक्का लगवाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हालांकि कशिश न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
बताया जा रहा है कि संत जोसेफ स्कूल के वाहन मंगलवार को सड़क पर जमे बारिश के पानी में फंस गई तब चालक ने स्कूली बच्चों से जूते उतरवा कर वाहन को धक्का लगबाया. मंगलवार को स्कूल की वाहन झगरूडीह से चाहबचवा गांव के लिए निकली थी. जैसे ही वहां चकाई चौक बाजार पहुंची तो वहां बारिश के पानी में गाड़ी फंस गई. इसके बाद वाहन चालक दीपक कुमार ने बच्चों से धक्का लगवाया इस घटना का वीडियो राहगीरों ने बना लिया और सोशल मीडिया पर छोड़ दिया तब से यह वीडियो वायरल हो रहा है.
वहीं चालक ने बताया कि हमने कोई बच्चा को धक्का देने के लिए नहीं कहा. लेकिन इस मामले में चौथी क्लास के छात्र आर्यन दास के पिता संजय दास ने स्कूल प्रबंधन से कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों से बारिश में जूता उतरवाकर गाड़ी धक्का लगवाना गलत है. स्कूल प्रबंधक को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए. हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. इस वीडियो को कशिश न्यूज पुष्टि नहीं करता है.
जमुई से सदानंद कुमार की रिपोर्ट--