JHARKHAND NEWS : झारखंड एंटरप्रेन्योरियल कनेक्ट 2.0: रांची में नवाचार और उद्यमिता का उत्सव आयोजित
रांची: स्टार्टअप झारखंड (आई-हब स्टार्टअप झारखंड फाउंडेशन) और झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जेयूटी),रांची के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित झारखंड एंटरप्रेन्योरियल कनेक्ट 2.0 का सफल समापन जेयूटी सभागार में हुआ. यह आयोजन राज्य में नवाचार,स्टार्टअप संस्कृति और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित हुआ.
इस एक दिवसीय कार्यक्रम में 250 से अधिक स्टार्टअप,निवेशक,उद्यमी,सरकारी अधिकारी और शिक्षाविदों ने भाग लिया. जेयूटी के कुलपति डॉ. डी.के. सिंह और एसडीएम उत्कर्ष कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई,जबकि एमएसएमई निदेशक इंद्रजीत यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
प्रमुख आकर्षण और मंच अवसर
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा लाइव पिचिंग सत्र,जिसमें 25 चयनित स्टार्टअप्स ने अपने विचार प्रतिष्ठित निवेशकों–इंडियन एंजेल नेटवर्क,चंडीगढ़ एंजेल नेटवर्क और टाइटन कैपिटल के समक्ष प्रस्तुत किए. अन्य प्रतिभागी स्टार्टअप्स को भी नेटवर्किंग और निवेश के अवसर उपलब्ध कराए गए.
इस आयोजन को और मजबूती दी प्रमुख भागीदारों के सहयोग से,जिनमें इंडिया पोस्ट,फोनपे,गूगल डेवलपर ग्रुप,लोकतंत्र 19,रेडियो बिग एफएम,इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट और कई अन्य शामिल थे.
सम्मान और पुरस्कार (Awardees)
इस अवसर पर स्टार्टअप जगत की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को निम्नलिखित श्रेणियों में सम्मानित किया गया:
1.🏆Startup of the Year2025– Prasad Ji Udyog
2.💡Most Innovative Idea2025– Vayu1
3.🚆Emerging Startup2025– Rail Kafe
4.🌱Emerging Entrepreneur2025– Sammat India
5.👩💼Women Entrepreneur of the Year2025– Vardaan Enterprises
6.🌍Best Social Impact Startup2025– Thamb
7.🤖Budding Entrepreneur of the Year2025– Innobotix
इसके अतिरिक्त,इमर्जिंग आइडिया अवार्ड (छात्र श्रेणी) के तहत चयनित छात्रों कोSAKSHAMप्रोग्राम (INR10,000 मूल्य का 6-सप्ताह का मेंटरशिप प्रोग्राम) तक मुफ्त पहुंच दी गई.
भविष्य की ओर एक कदम
स्टार्टअप झारखंड का मिशन है राज्य में ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करना जहां विचारों को वित्तीय सहायता,बाजार और तकनीकी विशेषज्ञता उपलब्ध हो. यह कार्यक्रम उसी दिशा में एक सार्थक पहल है.
संपर्क करें:
आई-हब स्टार्टअप झारखंड फाउंडेशन (स्टार्टअप झारखंड)
📧ईमेल:info@startupjharkhand.org
🌐 वेबसाइट: startupjharkhand.org