JHARKHAND NEWS : झारखण्ड मैथिली मंच द्वारा भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर उन्हें दी गई श्रद्धांजलि

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची: झारखण्ड मैथिली मंच,रांची के तत्वावधान में शुक्रवार को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की101वीं जयंती के अवसर पर हिनू स्थित कर्पूरी चौक पर अवस्थित उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई. इस अवसर पर महासचिव जयन्त कुमार झा,अरुण कुमार झा,सुकुमार नाथ झा,ब्रज किशोर झा,राज कुमार मिश्र, ब्रज कुमार झा सहित अनेकों सदस्य उपस्थित हुए. उक्त कार्यक्रम में रांची नाइ समाज के अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर भी शामिल हुए.

मिथिलांचल के विभूति,बिहार के गौरव,भारत के रत्न और गरीबों का हमदर्द कर्पूरी ठाकुर का समस्त जीवन जनकल्याण के लिए समर्पित था. वे बिहार के समस्तीपुर जिला के छोटे से गाँव में जन्म लेकर इतनी उँचाई तक का मुकाम हासिल करने वाले इकलौते हस्ती थे. ऐसे सपूत को पाकर ग्रामीणों के अनुरोध पर सरकार ने इनके गाँव का नाम कर्पूरी ग्राम रख दिया. बिलकुल सामान्य परिवार में जन्मे इनके विचार इतने महान थे कि इन्होंने जिस क्षेत्र में भी अपना कदम रखा हर जगह सफलता की नयी ऊंचाई को छूते हुए अनेकों इतिहास गढ़ते चले गये.