JHARKHAND NEWS : "एक भारत श्रेष्ठ भारत" के युवा संगम कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के युवाओं ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट

Edited By:  |
JHARKHAND NEWS JHARKHAND NEWS

RANCHI : "एक भारत श्रेष्ठ भारत" के युवा संगम कार्यक्रम के तहत आज राजभवन में उत्तराखंड के युवाओं ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात पांच दिवसीय प्रवास के एक हिस्से के रूप में हुई, जिसके दौरान उत्तराखंड के युवाओं ने राज्यपाल से विचारों का आदान-प्रदान किया। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर "एक भारत श्रेष्ठ भारत" कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक और शैक्षिक विचारों के आदान-प्रदान के लिए युवा संगम कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से उत्तराखंड के युवाओं को झारखंड को जानने और समझने का अवसर मिला है। राज्यपाल ने यह भी कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं को देश के विभिन्न हिस्सों से जुड़ने का अवसर मिलता है, जो एकता और साझेदारी को बढ़ावा देता है।

उत्तराखंड के युवाओं ने इस कार्यक्रम के दौरान झारखंड की सांस्कृतिक और सामाजिक विविधताओं को जानने और समझने का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि दोनों राज्यों की प्रकृति में कई समानताएं हैं और इस प्रवास के दौरान उन्हें एक अलग अनुभव प्राप्त हुआ है। युवाओं ने यह भी कहा कि इस यात्रा के दौरान उन्हें कई नई बातें सीखने का मौका मिला है। गौरतलब है कि "एक भारत श्रेष्ठ भारत" के युवा संगम कार्यक्रम के तहत आईआईटी-आईएसएम धनबाद की मेज़बानी में उत्तराखंड के युवा झारखंड के दौरे पर हैं। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में युवाओं को रांची और धनबाद के विभिन्न हिस्सों को जानने का मौका मिल रहा है। इससे पहले, झारखंड के युवा उत्तराखंड का दौरा कर चुके हैं और वहां की संस्कृति और जीवनशैली से परिचित हुए थे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देशभर के युवाओं को एकजुट करना और उनके बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है, जिससे राष्ट्रीय एकता को और मजबूत किया जा सके।