JHARKHAND NEWS : DGP अनुराग गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, संगठित अपराध के खिलाफ दिये सख्त कार्रवाई के निर्देश
रांची : राजधानी रांची स्थित एसएसपी ऑफिस में सोमवार शाम अचानक राज्य के डीजीपी पहुंचे और अपराध से जुड़े मामलों की समीक्षा की.
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने संगठित अपराध के साथ साथ जमीन और जेल से संबंधित मामलों की पूरी जानकारी ली और बेहद महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. डीजीपी की इस बैठक में एटीएस, सीआईडी, जेल आईजी, स्पेशल ब्रांच सहित रांची जिले के पुलिस अधिकारी और पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान डीजीपी ने जहां संगठित अपराधिक गिरोह के खिलाफ एटीएस को टास्क दिया है और इन अपराध गिरोह में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं जेल आईजी को भी निर्देश दिया है कि जेल के अंदर से गैंगस्टर अपराध की गतिविधियों को अंजाम न दे पाए. वहीं इसके साथ ही जमीन से जुड़े मामले में हो रही गड़बड़ी और उनसे होनेवाले अपराध को लेकर भी डीजीपी ने गंभीरता दिखाई है.
मामले में डीजीपी ने बताया कि पिछले दिनों एनआईसी में डेटा में गड़बड़ी कर कई जमीनों में हेर फेर की गई है जिसको लेकर भी कार्रवाई और जांच का निर्देश दिया है.
रांची से नैयर की रिपोर्ट---