JHARKHAND NEWS : पलामू बालिका गृह कांड मामले में झारखंड HC के CJ को अधिवक्ता ने लिखा पत्र, CBI से जांच कराने की मांग की

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची: पलामू बालिका गृह कांड में जिस प्रकार रोज नए-नए उद्भेदन हो रहे हैं, इससे आहत होकर इस मामले में झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव ने झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर मांग किया है कि इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया जाए एवं इस मामले को सीबीआई से जांच कराया जाए.

सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि जिस प्रकार पूरा विश्व महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम आगे बढ़ा रहा है. इस युग में पलामू में बालिका गृह में अनैतिक काम हो रहा है. इसको रोकने की जिम्मेदारी हम पूरे देशवासियों की है. मामले में लीपा पोती करने के लिए केवल खानापूर्ति हेतु जांच की जा रही है जिसका कोई परिणाम निकलने वाला नहीं है.

सुधीर श्रीवास्तव ने आग्रह किया है कि तुरंत इस मामले में झालसा एवं डालसा को मिलकर पीड़ितों की मदद करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाए.