JPSC RESULT 2024 : क्या जल्दीबाजी में JPSC ने जारी कर दिया 11वीं से 13वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट, कैसे हुई इतनी बड़ी चुक...

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

RANCHI : झारखंड में किसी भी दल की सरकार रही हो और झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) चर्चा में नहीं हो, ऐसा संभव नहीं है. बीते दिनों झारखंड लोक सेवा आयोग ने 11वीं से 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया और अब सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जिसकी तारीख आयोग की ओर से बाद में घोषित की जाएगी. हालांकि आयोग कि तरफ से जारी रिजल्ट में आरक्षण के कोटे का जिक्र नहीं किया गया है कि किस कैटेगरी के कितने अभ्यर्थी झारखंड लोक सेवा आयोग की 11वीं से 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में सफल हुए है. आखिर किस जल्दीबाजी में JPSC ने अरक्षण के कोटे का जिक्र किये बिना रिजल्ट जारी कर दिया है और अब जारी इसी रिजल्ट के अधार पर सफल अभ्यर्थियो को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. माना जा रहा है कि इतनी बड़ी चुक कि वजह से एक बार फिर 11वीं से 13वीं JPSC की भर्ती प्रक्रिया अधर में लटक सकती है.

रिजल्ट का लंबे समय से अभ्यर्थियो कर रहे थे इंतिजार

झारखंड लोक सेवा आयोग की 11वीं से 13वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के लिए अभ्यर्थी लंबे समय से इंतिजार करने के साथ लगातार प्रदर्शन कर रहे थे, पिछले दिनों कई बार छात्रों ने जेपीएससी मुख्यालय का घेराव भी किया था. जिसके बाद आयोग की ओर से ये आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा. अब सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, लेकिन अब जारी इस रिजल्ट को लेकर भी प्रदर्शन होना लगभग तय माना जा रहा है.

विधायक के साथ अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से किया था मुलाकात

झारखंड लोक सेवा आयेाग द्वारा 11 वी से 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के लिए अभ्यर्थियों ने बीते दिन राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की थी. यह प्रतिनिधिमंडल डुमरी विधायक जयराम महतो के साथ राज्यपाल से मुलाकात के लिए पहुंचा था. राज्यपाल ने इस मामले को जेपीएससी अध्यक्ष से बात भी की थी, बताया जाता है कि उन्होंने राज्यपाल को जल्द ही रिजल्ट घोषित किए जाने का आश्वासन भी दिया था.

(रांची से राहुल कुमार पांडेय की रिपोर्ट)