चोर गिरोह का पर्दाफाश : गोपालगंज पुलिस ने 6 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
chor giroh ka pardaphas chor giroh ka pardaphas

गोपालगंज:बड़ी खबरगोपालगंज से है जहां पुलिस ने चोर गिरोह के 6 शातिर सदस्यों को पकड़ा है. पकड़े गये आरोपियों के पास से चोरी का लाखों का सामान बरामद किया गया है.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में रात के अंधेरे में सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के 6 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये बदमाशों के पास से चोरी का लाखों का सामान बरामद हुआ है. गिरफ्तार चोरों की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के आदित्य कुमार उर्फ मिशिर,अंकित कुमार,रोहित कुमार,अनुज कुमार,सोनू कुमार और रंजन कुमार के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. इनके आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मीरगंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर नरैनिया में हुई चोरी कांड का खुलासा करते हुए चोरी के आभूषण बरामद किया है. बरामद किए गए सामानों में सोने का नेकलेस,5 गलाया हुआ सोना,9 पीस पायल,चांदी के अन्य आभूषण,35 हजार नगदी सहित तीन मोबाइल शामिल है.

हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि मीरगंज के नरैनिया में एक घर में चोरी की गयी थी,पुलिस ने कांड दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की और घटना का उद्भेदन करते हुए चोरी के सामान के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार आरोपियों में तीन चोर व तीन चोरी के आभूषण खरीदने वाले शामिल हैं.

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट—