जल पहुंचाने की जंग : 865 टोलों में शुरू काम, 1215 आवेदनों पर प्रक्रिया जारी

Edited By:  |
Bihar news Bihar news

PATNA : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर राज्य के सभी 38 जिलों में अवस्थित दलित टोलों में आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए शिविर लगाकर के माध्यम से हर घर नल का जल निश्चय योजना के लिए कुल 2228 आवेदन प्राप्त किए गए थे। जिनमें कुल 865 आवेदनों को कार्ययोजना में शामिल कर लिया गया है। जबकि प्राप्त 1215 आवेदनों पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। बता दें कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती यानी 14 अप्रैल से 17 मई तक राज्य के सभी 38 जिलों में अवस्थित दलित टोलों में रहने वाले 4,82,942 परिवारों से इस शिविर में हर घर नल का जल निश्चय योजना के लिए आवेदन मांगे गए थे।

दलित टोलों में शिविर लगाकर हर घर नल का जल योजना के तहत छूटे हुए परिवारों से आवेदन मांगे गए थे। इसके लिए राज्य के सभी 38 जिलों में कुल 7284 शिविरों का आयोजन किया गया था। इस योजना के लिए सबसे अधिक 211 आवेदन दरभंगा से प्राप्त हुए थे। प्राप्त हुए 211 आवेदनों में 130 को कार्ययोजना में शामिल कर लिया गया है। शेष आवेदनों पर कार्यवाही की प्रक्रिया जारी है। इसी तरह सिवान में 197 आवेदनों में से 91 पर, मुजफ्फरपुर में 128 में से 20 पर, कैमूर में 107 में से 77 पर, पटना में 77 में 53 पर, रोहतास में 103 में से 22 पर, सारण में 103 में 03 पर, सीतामढ़ी में 119 में 03 पर और भोजपुर में 87 में 12 पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।