BREAKING NEWS : आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण मामले में सारण पुलिस ने 17 नाबालिग को कराया मुक्त

Edited By:  |
breaking news breaking news

छपरा: बड़ी खबर बिहार के छपरा से है जहां आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण मामले में सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 17 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराई है.

बताया जा रहा है कि सारण एसपी के निर्देश पर विभिन्न थानों की पुलिस की टीम द्वारा शुक्रवार अहले सुबह छापेमारी करते हुए17नाबालिग बच्चियों को मुक्त कराया गया है.

बता दें कि मई-2024से अब तक के विशेष अभियान में कुल162नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराकर21कांड दर्ज करते हुए56अभियुक्तों को पकड़ा गया है. दिनांक-23.05.2025को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पत्र के आलोक में पुलिस अधीक्षक,सारण के निर्देशानुसार महिला थाना द्वारा टीम गठित कर मशरक,पानापुर एवं इसुआपुर थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा मालिकों के ठिकाने पर घेराबंदी कर छापेमारी किया गया. इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली17नाबालिग लड़कियों (जिनमें पश्चिम बंगाल-08,उड़ीसा-04,झारखंड-02,दिल्ली-02एवं बिहार-01)को मुक्त कराया गया. इस संबंध में महिला थाना में केस दर्ज कर कार्रवाई की गई.

पुलिस अधीक्षक,सारण के निर्देश पर मई-2024से अब तक सारण जिलान्तर्गत कुल-162नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराकर21कांड दर्ज करते हुए95अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. शेष अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारीकीजारहीहै.

छपरा से मुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट