JHARKHAND NEWS : झारखंड के 5 जिलों में जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों हेतु CCL CSR की परियोजना “नन्हा सा दिल” का शुभारंभ

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL)के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह के करकमलों द्वारा एक महत्वकांक्षी परियोजना“नन्हा सा दिल”का शुभारंभ हुआ. इस दौरान निदेशक,मानव संसाधन,हर्षनाथ मिश्र एवं सीसीएल के कई विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे. परियोजना की शुरुआत करते हुए सीसीएल सीएमडी एन. के. सिंह ने कहा कि "हर बच्चे को स्वस्थ दिल के साथ जीवन शुरू करने का अधिकार है,सीसीएल परिवार जन्मजात हृदय रोग के प्रति जागरूकता और उपचार के लिए सदैव प्रतिबद्ध है और उस दिशा में यह परियोजना एक सार्थक पहल है.

इस परियोजना की शुरुआत रामगढ़ जिले के 7 महीने के बच्चे अभिराज महतो और आठ वर्षीय बच्ची बिदिया कुमारी की स्क्रीनिंग के साथ की गई,जो अपने माता जी के साथ कार्यक्रम में उपस्थित थे. इस परियोजना के तहत सीसीएल द्वारा प्रदत एक सुसज्जित मोबाइल वैन के माध्यम से गांव गांव में बच्चों की नि:शुल्क स्क्रीनिंग और निदान किया जाएगा. जिन बच्चों मेंCHDकी पुष्टि होती है,उनका इलाज पूरी तरह से नि:शुल्क किया जाएगा. इसके अलावा इलाज के बाद तीन बार तक,मरीज के साथ परिजनों को चेकअप के लिए हॉस्पिटल आने-जाने तक का खर्च,सीसीएल के द्वारा वहन किया जाएगा.

आपको बता दें कि सीसीएल के द्वारा समय-समय पर ऐसे पहल,सीएसआर के तहत किए जाते हैं,जिससे हितधारकों,श्रमिकों और ग्रामीणों को सीधा लाभ मिल सके.

वहीं,सीसीएल सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह और निदेशक मानव संसाधन हर्ष नाथ मिश्र ने“नन्हा सा दिल”परियोजना के तहत गांव-गांव तक चलने वाली जांच वैन का विधिवत पूजा अर्चना कर और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

श्री सत्य साई हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट (SSSHET)के साथ मिलकर,सीसीएल के इस महत्वाकांक्षी सीएसआर परियोजना को शुरू किया गया है. इस परियोजना का उद्देश्य झारखंड के पांच जिलों लातेहार,हजारीबाग,रामगढ़,गिरिडीह और पलामू जिलों में जन्मजात हृदय रोग (Congenital Heart Disease- CHD)से पीड़ित बच्चों की मुफ्त जांच,निदान और उपचार प्रदान करना है.

आपको बता दें कि इससे पहले वर्ष2024मेंCILने इसी परियोजना की शुरुआत तीन जिलों- चतरा,रांची और बोकारो में की थी,जहां अब तक300सफल सर्जरी की जा चुकी हैं और65,000बच्चों की स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है. अब,इस परियोजना का विस्तार करते हुए इसेCCLके सभी आठ परिचालन जिलों तक पहुंचाया गया है.

परियोजना अवधि : 2साल

परियोजना की लागत :9.54करोड़

लक्षित लाभार्थी:

• 45,000बच्चों की जांच सरकारी स्कूलों,आंगनवाड़ी केंद्रों और सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में की जाएगी. मामूली मामलों का इलाज दवाओं द्वारा किया जाएगा.

• 1,500बच्चों कोECHOऔर एडवांस टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

• 500बच्चों कोSSSHETके रायपुर या अन्य तीन ट्रस्ट अस्पतालों मेंCHDसर्जरी के लिए भेजा जाएगा.

ज्ञात हो कि सीसीएल सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह के नेतृत्व में सीसीएल सिर्फ कोयले के उत्पादन और प्रेषण ही नहीं,अपितु समाज के प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य,शिक्षा एवं मूलभूत सुविधाओं के लिए लगातार कार्यकररहीहै.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--