JHARKHAND NEWS : रांची में त्रिदिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व रजत जयंती समारोह की तैयारी अंतिम चरण में

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची: झारखण्ड मैथिली मंच,राँची के तत्वावधान में 28, 29 एवं 30 मार्च 2025 को त्रिदिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व रजत जयंती समारोह की तैयारी तेजी से चल रही है. समारोह में राँची से बाहर के आमंत्रित अतिथि, कलाकार एवं साहित्यकार का पहुंचना आरंभ हो गया है.

28 मार्च को प्रातः 9 बजे विद्यापति दलान हरमू से काफी संख्या में सदस्यगण मिथिला के पारंपरिक परिधान में पैदल चलकर मेन रोड पहुंच कर वहाँ स्थित बाबा विद्यापति के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे.

वहां से वापस पुनः दलान पर लौटेंगे.

10:30 बजे से कवि गोष्ठी एवं साहित्यिक परिचर्चा का आयोजन होगा. जिसमें ख्यातिप्राप्त विद्वान साहित्यकार कवि हिस्सा लेंगे.

29 मार्च को हरमू मैदान में संध्या 6 बजे से दो सत्रों में कार्यक्रम होंगे. प्रथम सत्र में माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के कर कमल से उद्घाटन होंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश,माननीय विधायक नवीन जायसवाल,माननीय पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ साहदेव सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहेंगे. समारोह में विभिन्न क्षेत्र के कम से कम 25 विशिष्ट व्यक्तित्व को सम्मानित किया जाएगा. दो बच्चों को नगद राशि देकर चन्द्रिका-मुनिनाथ मेधा सम्मान प्रदान किया जाएगा. झारखण्ड मैथिली मंच के स्थापना काल के प्रथम कार्यकारिणी के सदस्यों को भी सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर आकर्षक स्मारिका का लोकार्पण भी होगा. इसके बाद सांस्कृतिक महाकुंभ का आगाज होगा. जिसमें मुख्य रूप से विद्यापति गीत,लोक गीत,नचारी,लोकनृत्य में जट-जटिन,झिझिया,डोमकछ और अनेक विधा में आकर्षक प्रस्तुति होगी. मुख्य कलाकार सुप्रसिद्ध गायिका रंजना झा की टीम के द्वारा गीत,नृत्य आदि आकर्षक प्रस्तुति होगी. गोहाटी से डॉली तालुकदार,दिल्ली से निखिल महादेव झा एवं सोनी चौधरी,राँची से बबिता झा,जमशेदपुर से मिथिलेश कुमार मिश्र सहित अनेक कलाकार के आने की सहमति है.

30 मार्च को संध्या में महामहिम राज्यपाल के कर कमल से समापन कार्यक्रम का उद्घाटन होंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास,माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री संजय सेठसहित अन्य गणमान्य अतिथि भाग लेंगे.

इसके बाद पहले दिन के तरह ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. जिसमें एक से बढ़कर एक गीत,नृत्य आदि अनेक विधा में आकर्षक प्रस्तुति होगी.

दोनों ही दिन मंच संचालन सुमधुर स्वर में भारतेन्दु कुमार झा करेंगे.