JHARKHAND NEWS : आरटीसी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में फाउंडेशन डे 2025 का हुआ सफल आयोजन
रांची : आरटीसी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, आनंदी (ओरमांझी), रांची में बुधवार को फाउंडेशन डे 2025 का भव्य आयोजन अत्यंत गरिमापूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ. समारोह का प्रारंभ मुख्य भवन के सामने राज्यपाल के स्वागत से हुआ, जहाँ एनसीसी कैडेट्स ने उन्हें सम्मानपूर्वक गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया. अतिथियों के आगमन से संस्थान परिसर में उत्साह, अनुशासन और शैक्षणिक गरिमा का विशिष्ट वातावरण दिखाई दिया.
राज्यपाल को पारंपरिक लोकनृत्य के साथ मंच तक ले जाया गया, जहाँ विद्यार्थियों द्वारा गुलदस्ता भेंट कर सभी विशिष्ट अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया गया. इसके उपरांत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ, जिसने पूरे कार्यक्रम को सांस्कृतिक गरिमा से विभूषित किया.
औपचारिक सत्र की शुरुआत प्राचार्य डॉ. एन. हरि बाबू के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने संस्थान की शैक्षणिक उपलब्धियों, अनुसंधान–उन्मुख पहलों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला. इसके बाद जी.ए.वी. समिति के सचिव पी. एन. महतो ने ग्रामीण शिक्षा के विकास, तकनीकी जागरूकता और सामाजिक उन्नयन के क्षेत्र में संस्थान के योगदान का उल्लेख किया. तत्पश्चात डॉ. डी. के. सिंह, कुलपति, झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी ने IoT, नवाचार, आधुनिक तकनीकी रुझानों और इंडस्ट्री–अकादमिक सहयोग की आवश्यकता पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए.
विशिष्ट अतिथि आदित्य प्रसाद,सांसद (राज्यसभा) ने अपने संबोधन में आरटीसीआईटी को राज्य के तकनीकी भविष्य का महत्वपूर्ण स्तंभ बताया. आरटीसीआईटी के अध्यक्ष राम टहल चौधरी ने छात्राओं की शिक्षा,संस्थान की उन्नति और गुणवत्तापूर्ण तकनीकी प्रशिक्षण को संस्था की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया.
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राज्यपाल का प्रेरक उद्बोधन रहा. उन्होंने युवाओं,नवाचार,उद्यमिता,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और राज्य के विकास पर सारगर्भित विचार रखते हुए कहा—
“सफल वही होता है जो सीखना कभी बंद नहीं करता.”
यह संदेश विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी सिद्ध हुआ.
इसके पश्चात मेधावी विद्यार्थियों,शोधकर्ता छात्रों एवं उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धि प्राप्त करने वाले संकाय सदस्यों को सम्मानित किया गया. तकनीकी नवाचारों को दर्शाते हुए आयोजित टेक्निकल प्रोजेक्ट मॉडल एक्सपो ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों को प्रभावित किया.
फ़ेलिसिटेशन सत्र पूरे कार्यक्रम का अत्यंत गरिमामय और भावपूर्ण चरण रहा. इस अनुच्छेद में सभी विशिष्ट नाम पूरे सम्मान के साथ सम्मिलित किए गए हैं—
इस क्रम में आरटीसीआईटी के अध्यक्ष राम टहल चौधरी द्वारा राज्यपाल को मोमेंटो भेंट किया गया. इसके बाद निदेशक ए. पी. सिंह ने आरटीसीआईटी अध्यक्ष राम टहल चौधरी को मोमेंटो प्रदान किया. इसके पश्चात आरटीसीआईटी के सचिव एस. एन. महतो ने सांसद आदित्य प्रसाद को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इसी क्रम में जी.ए.वी. समिति के सचिव पी. एन. महतो ने कुलपति,झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी,डॉ. डी. के. सिंह को मोमेंटो भेंट किया. तत्पश्चात प्रबंध निदेशक सुमीत राज ने जी.ए.वी. सचिव पी. एन. महतो का सम्मान किया. अंत में प्राचार्य डॉ. एन. हरि बाबू ने आरटीसीआईटी सचिव एस. एन. महतो को मोमेंटो भेंट कर समारोह की औपचारिकता को पूर्णता प्रदान की. यह सम्पूर्ण प्रक्रिया संस्थान की कृतज्ञता,सम्मान और प्रतिष्ठित परंपरा का सुंदर प्रतीक बनी.
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ, जिसने पूरे आयोजन को एकता, अनुशासन और सम्मान की भावना के साथ ऐतिहासिक रूप से पूर्ण किया. फाउंडेशन डे 2025 का यह सफल आयोजन आरटीसी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की शैक्षणिक उत्कृष्टता, नेतृत्व क्षमता और नवाचार–उन्मुख दृष्टि का प्रबल प्रमाण बनकर सामने आया. संस्थान आने वाले वर्षों में भी तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, अनुसंधान और राज्य के समग्र विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निरंतर निभाता रहेगा.





