JHARKHAND NEWS : देवघर पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में 4 लोगों को दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

देवघर :बड़ी खबरदेवघर से है जहां पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में 4 लोगों को पकड़ा है. सभी के पास से एक बिना रेजिस्ट्रेशन ग्लैमबर बाइक,7 स्क्रीन टच मोबाइल,Lenovoकंपनी का एक टैब जब्त किया गया है.

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार चोर गोड्डा जिला का रहने वाला मुन्ना शर्मा है जो देवघर जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र से स्थानीय के मदद से मोटरसाइकिल चोरी करता था. पुलिस ने गश्ती के दौरान शक के आधार पर बिना नंबर की गाड़ी देख मुन्ना शर्मा को रोका और उससे कागजात की मांग की तो मुन्ना ने प्रस्तुत नहीं किया. फिर पुलिस द्वारा मुन्ना की तलाशी ली गयी तो उसके पास से 2 मोबाइल ,1 मास्टर चाभी के साथ दो अन्य चाभी मिला. पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ शुरू करने पर मुन्ना ने बताया कि मोटरसाइकिल और मोबाइल देवघर जिला के पथरौल थाना क्षेत्र से चुराया है. इसके निशानदेही पर पुलिस ने जिला के कुंडा थाना क्षेत्र से दिनेश राणा को जबकि पथरौल थाना क्षेत्र से लक्ष्मण राणा और आरीफ शेख को गिरफ्तारी किया. पुलिस ने सभी के पास से एक बिना रेजिस्ट्रेशन ग्लैमबर मोटरसाइकिल जिसका चेसिस नंबर घीसा हुआ,7 स्क्रीन टच मोबाइल,एक टैब Lenovo कंपनी का बरामद किया है.