JHARKHAND NEWS : रांची DC मंजूनाथ भजंत्री ने 7 सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया सम्मानित

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : जिला समाहरणालय रांची में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में पेंशन दरबार-सह-सेवानिवृति विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उपायुक्त ने सेवानिवृत्त हुए कुल 07 शिक्षकों को मोमेंटो एवं शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया.

जानकारी के अनुसार जिला का यह कार्यक्रम जिसमें सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों को उनके सेवानिवृत्ति के ही दिन सेवानिवृत्ति के सारे लाभ दे दिए गए.

सेवा निवृत्ति होने वाले शिक्षक जिन्हें सम्मानित किया गया.

(1) शबनम सबा,स.शि. स्नातक प्रशिक्षित (सामाजिक विज्ञान) पी.एम.श्री. रा.म.वि. बरियातु राँची-1

(2) इंदु कुजूर,स.शि. रा.प्रा.वि. हुडिंगदाग,नामकुम,राँची

(3) सुकरा उराँव,स.शि. रा.म.वि. गुडूबाजपुर,रातू,राँची

(4) आभा मिंज,रा.शि. रा.म.वि. राजाडेरा,अनगड़ा,राँची

(5) शकील अहमद,स.शि. रा.म.वि. मन्दरो,ओरमाँझी.

(6) विजय कु‌मार एक्का,सहायक शिक्षक,फातिमा बाल मध्य विद्यालय,हुलहुण्डू,राँची.

(7) अनिल कुमार लाल,प्रधानाध्यापक,क्षितीश मूक बधिर मध्य विद्यालय निवारणपुर,डोरण्डा,जिला- राँची.

उपायुक्त ने इस आयोजन में सभी सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों से कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद आप सभी जीवन में एक नए स्टेज में जा रहे हैं. आप सभी को शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से ढेर सारी शुभकामनाऐं. साथ ही उन्होंने कहा कि आज सेवानिवृत्ति के ही दिन रिटायरमेंट बेनिफिट का सारा लाभ दिया जा रहा है,यह बहुत बड़ी बात है. साथ ही उन्होंने सभी सेवानिवृत शिक्षकों से विशेष रूप से कहा कि शिक्षकों को प्रतिदिन शारीरिक व्यायाम करने तथा अपने आप को व्यस्त रखें. उपायुक्त महोदय ने इसके साथ सभी सेवानिवृत शिक्षकों को अपने निवास स्थान के आसपास के विद्यालयों में जाकर कक्षाएं लेना तथा जन चेतना केंद्र में जाकर व्यस्क अशिक्षितों को पढाने के लिए भी प्रेरित किया.

साथ ही उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए आसपास के युवाओं को प्रोत्साहित करने को भी कहा.

जिला शिक्षा अधीक्षक का प्रयास काफ़ी सराहनीय हैं

उपायुक्त ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक को विशेष धन्यवाद दिया साथ ही सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को शुभकामनाऐं देते हुए भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि ईश्वर आपको लम्बी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य दें. आप सभी को जीवन के अगली कड़ी के लिए शुभकामनाऐं. आप सभी नए नए कार्यों में उपलब्धि पाएं. जीवन की इस नई पारी में आप सभी नई ऊर्जा और उत्साह के साथ नवीन क्षेत्रों में कदम रखें,और अपनी प्रतिभा व अनुभव से नई उपलब्धियों को हासिल करें. आपका आने वाला समय सृजन,सफलता और संतुष्टि से भरा हो."

आपके आस-पास वैसे बच्चें जिन्हें विशेष शिक्षा की जरूरत है,उन्हें अंग्रेजी,गणित,विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय पढ़ाएं

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त,रांची,मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी शिक्षकों से विशेष रूप से कहा कि आपके आस-पास वैसे बच्चे जिन्हें विशेष शिक्षा की जरूरत है,उन्हें अंग्रेजी,गणित,विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय पढ़ाए,साथ ही आप सभी समाज में क्या-क्या हो रहा है इस पर ध्यान दें. साथ ही उन्होंने सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों का वाहट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से जुड़े रहने का आग्रह किया. ताकि सेवा निवृत शिक्षक अपने अनुभव इस ग्रुप में साझा कर सकें. ताकि उनके अनुभव को शिक्षा में और बेहतर कराने में प्रयोग किया जा सकें.

इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक रांची,बादल राज एवं कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--