JHARKHAND NEWS : जन्माष्टमी पर बाबा मंदिर में शिवलिंग पर किया गया दही अर्पण
Edited By:
|
Updated :27 Aug, 2024, 07:11 PM(IST)
Reported By:
देवघर: बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग को दही से स्नान कराने की परंपरा प्राचीन समय से चली आ रही है. इस बार मंगलवार को दोपहर बाद पवित्र कामना लिंग का दही से स्नान कराया गया.
बाबा मंदिर परिसर स्थित सभी 22 मंदिरों में भी जन्माष्टमी के अवसर पर परंपरा के अनुरूप विग्रह को दही स्नान कराया गया. बैद्यनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी यानी सरदार पंडा पंडित गुलाबनन्द ओझा द्वारा पवित्र शिवलिंग पर दही अर्पण किया गया. इस अवसर पर कई अधिकारी सहित तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे.