झारखंड की बेटी ने फिर बढ़ाया मान : पूजा लकड़ा ने ट्राइबल ग्लोबल क्वीन वर्ल्ड का खिताब जीती, रांची में भव्य स्वागत
रांची: ओड़िशा के भुवनेश्वर में आयोजित वर्ल्ड ग्लोबल ट्राइबल क्वीन प्रतियोगिता-2025में पूजा लकड़ा ने पूरे देश में झारखंड का नाम रौशन किया है.15देशों से आई आदिवासी युवतियों के बीच हुई प्रतियोगिता में पूजा ने ट्राइबल ग्लोबल क्वीन वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर लिया है. भुवनेश्वर से हटिया पहुंचने पर पूजा लकड़ा का जोरदार स्वागत किया गया.
सभी युवकों ने अपनी पारंपरिक पोशाक पहनकर अपने जनजाति का प्रतिनिधित्व किया था. ट्राइबल ग्लोबल क्वीन वर्ल्ड का खिताब जीतकर जब पूजा हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची तो आदिवासी समुदाय के कई लोगों ने उनके स्वागत में फूल माला लेकर खड़े थे. जहां कतर वध खड़े होकर उनका स्वागत किया और झारखंड की पारंपरिक संस्कृति और नृत्य का भी झलक देखने को मिला. ऐसे में पूजा भी अपने आप को रोक नहीं पाई और वह भी थिरकती हुई नजर आई.
भुवनेश्वर से रांची पहुंचने के बाद पूजा लकड़ा ने बताया कि पहले ट्राइबल ग्लोबल क्वीन इंडिया थी और अब ट्राइबल ग्लोबल क्वीन वर्ल्ड, तो लगता है कि एक कदम आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि इसमें हमारे माता-पिता, दोस्त सभी लोगों का सहयोग रहा है. उन्होंने झारखंड के युवतियों को संदेश देते हुए कहा कि अपनी आवाज खुद बनें और अपने ऊपर भरोसा रखें. सफलता आपको जरूर मिलेगी.