Jharkhand Election Result 2024 : : 14 सीटों पर काउंटिंग जारी, जानें पल-पल का अपडेट और रूझान
Breaking
रांची लोकसभा सीट से संजय सेठ आगे
धनबाद लोकसभा सीट से ढुल्लू महतो आगे
जमशेदपुर.... पहले चरण के काउंटिंग में 7074 मतों से भाजपा प्रत्याशी विद्दूत वरन महतो आगे
राजमहल सीट से जेएमएम उम्मीदवार विजय हंसदा आगे
लोहरदगा से कांग्रेस के सुखदेव भगत आगे चल रहे
पलामू से विष्णु दयाल राम 11182 वोट से आगे
गोड्डा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार निशिकांत दुबे 5922 वोट से आगे
झारखंड की 14 लोकसभा सीटों के लिए सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई. पहले चरण की चार सीट खूंटी, लोहरदगा, सिंहभूम और पलामू सीट पर इंडिया अलायंस और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला. खूंटी में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को कांग्रेस के कालीचरण मुंडा ने चुनौती दी, तो लोहरदगा में बीजेपी के समीर उरांव और कांग्रेस के सुखदेव भगत के बीच मुकाबला है. सिंहभूम में जेएमएम की जोबा मांझी और बीजेपी की गीता कोड़ा के बीच टक्कर है, जबकि पलामू में आरजेडी की ममता भुईयां और बीजेपी के विष्णु दयाल राम के बीच मुकाबला है. दूसरे चरण में तीन सीट चतरा, कोडरमा और हजारीबाग सीट पर बीजेपी-एनडीए के बीच मुकाबला देखने को मिला. चतरा से कांग्रेस के केएन त्रिपाठी और बीजेपी के कालीचरण सिंह, हजारीबाग में बीजेपी के मनीष जायसवाल और कांग्रेस के जेपी पटेल, कोडरमा में बीजेपी की अन्नपूर्णा देवी और भाकपा-माले के विनोद कुमार सिंह बीच टक्कर है.