JHARKHAND CHUNAV : देवघर में राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान ने इंडिया गठबंधन के प्रधान कार्यालय का किया उद्घाटन

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand chunav jharkhand chunav

देवघर : झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है. देवघर के तीन विधानसभा सीटों पर इसी दिन वोटिंग होगी. देवघर विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव को लेकर राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान और घटक दल के नेताओं ने संयुक्त रुप से सोमवार को इंडिया गठबंधन के प्रधान चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया.

बता दें कि मतदान की जैसे जैसे तिथि नजदीक आ रही है, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की धड़कन भी बढ़ने लगा है. अब सभी प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान तेज करने लगे हैं. इसी कड़ी में आज से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी सुरेश पासवान का भी चुनावी जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है.

इस मौके पर राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान ने कहा कि इस बार क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है. वहीं इस मौके पर राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता नितेश यादव ने कहा कि लालू यादव के चहेतों में से एक हैं सुरेश पासवान. इस बार लालू यादव को इनके जीतने का पूरा भरोसा है. नितेश यादव ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूरा वातावरण राजद प्रत्याशी के पक्ष में बना हुआ दिख रहा है.