झारखंड कैबिनेट की बैठक संपन्न : 16 प्रस्तावों पर लगी मुहर, सचिवालय सेवा के प्रशाखा पदाधिकारी के प्रमोशन के नियमावली में संशोधन

Edited By:  |
jharkhand cabinet ki baithak sampanna jharkhand cabinet ki baithak sampanna

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई. प्रोजेक्ट भवन में हुई इस बैठक में 16 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.

बैठक में झारखंड सूक्ष्म लघु एवं उद्योग विशेष छूट विधेयक को मंजूरी मिली है.

झारखंड सचिवालय सेवा के प्रशाखा पदाधिकारी के प्रमोशन के नियमावली में संशोधन

उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश में 6 कर्मियों के सेवा संपुष्टि कृषि विभाग का मामला

अनुपूरक बजट को घटनोतर स्वीकृति

इकनॉमी सर्वे को घटनोतर स्वीकृति

बजट को घटनोतर स्वीकृति

साधना जयपुरियार तत्कालीन बीडीओ के सेवा बर्खास्तगी के दंड को हटाया गया.

झारखंड कम्यूनिटी हेल्थ भर्ती सेवा नियमावली को मंजूरी

बाल पहाड़ी डैम के पास बराज के निर्माण को सैद्धांतिक सहमति

झारखंड पुलिस हाउसिंग बोर्ड के नियमावली में संशोधन

अब जेल के रख रखाव का काम भवन निर्माण करेगा

मंईयां सम्मान योजना के क्रियान्वयन में आंशिक संशोधन

आवेदक के आधार लिंक की बाध्यता मार्च 2025 तक के लिए हटाई गई.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--