झारखंड कैबिनेट की बैठक आज : CM हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

Edited By:  |
jharkhand cabinet ki baithak aaj jharkhand cabinet ki baithak aaj

रांची :मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक मंगलवार को शाम 4 बजे प्रोजेक्ट भवन में होगी. बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है. इसमें सदन में उठाये गये फैसले भी शामिल है. सरकार मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए भी सरकार कुछ बड़ी खुशखबरी दे सकती है.

बता दें कि इससे पहले की बैठक में भी सरकार ने कई बड़े फैसले लिए थे. इसमें प्रमुख झारखंड पुलिस नियमावली में बदलाव करना था. सरकार ने पुलिस,उत्पाद सिपाही और होमगार्ड की बहाली को लेकर होने वाले दौड़ के समय में कमी की गई थी. इसके मुताबिक अब अभ्यर्थियों को 10 किलोमीटर की बजाय सिर्फ 1600 मीटर ही दौड़ना होगा.