झारखंड कैबिनेट की बैठक आज : बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती मुहर

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand cabinet ki baithak aaj  jharkhand cabinet ki baithak aaj

RANCHI : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक आज शाम 4 बजे से प्रोजेक्ट भवन में होगी. बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी.

राज्य कैबिनेट की बैठक में आज सरकार झारखंड कार्यपालिका नियमावली 2000 में एक और संशोधन कर सकती है. झारखंड के पारंपरिक ग्राम प्रधानों को दी जानेवाली सम्मान राशि भी बढ़ायी जा सकती है. राज्य सरकार ने परंपरागत पदाधिकारी मानकी, परगनैत,मुंडा,ग्राम प्रधान,डाकुवा,पराणिक,जोगमांझी,कुड़ाम नायकी,नायकी,गोड़ैत,मूल रैयत,ग्रामीण दिउरी ( पुजारी ), पहड़ा राजा, ग्रामसभा का प्रधान,घटवाल व तावेदन को देय सम्मान राशि में दोगुनी बढ़ोतरी का फैसला लिया जा सकता है. कल्याण विभाग ने इसका प्रस्ताव कैबिनेट को भेज दिया है . आज होनेवाली कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने की संभावना है .