झामुमो का मंईयां सम्मान यात्रा : विधायक कल्पना सोरेन 14 अक्टूबर से संताल परगना में बाबा बैद्यनाथ की पूजा के साथ करेंगी शुरुआत
देवघर: झारखंड सरकार द्वारा इन दिनों पूरे राज्य में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की सफलता को लेकर मंईयां सम्मान यात्रा निकाली जा रही है. इसको लेकर गांडेय विधायक कल्पना सोरेन 14 अक्टूबर से संताल परगना में इसकी इसकी शुरुआत करेंगी. कल्पना सोरेन के साथ मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और बेबी देवी भी मंईयां सम्मान यात्रा में शामिल हो सकती हैं.
आपको बता दें कि पिछले दिनों राज्य सरकार द्वारा21वर्ष से50वर्ष की महिलाओं को1000रुपये हरेक माह देने की घोषणा की गई थी. इसके बाद राज्य की करीब45लाख महिलाओं के बैंक अकाउंट में1हजार रुपये प्रति माह भेजा जा रहा है. इस योजना के शुरु होने से महिलाओं के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है. योजना को मिल रही सफलता के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन मंईयां सम्मान यात्रा पर निकली हुई हैं. इसी को लेकर वे14अक्टूबर के बाद संताल परगना में इसकी शुरुआत करेंगी. कल्पना सोरेन देवघर बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मंईयां सम्मान यात्रा पर निकलेंगी. अगर तब तक आचार संहिता लागू नहीं होता है तो यह सरकारी कार्यक्रम होगा. इसमें मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और बेबी देवी के अलावा समय के अनुसार मुख्यमंत्री भी शिरकत कर सकते हैं. अगर चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी तो यह कार्यक्रम झामुमो पार्टी द्वारा आयोजित होगी.
देवघर जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि महिलाओं के सम्मान में सरकार के लोग उनके घर पहुँच रही है. विधायक कल्पना सोरेन सबसे पहले देवघर बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी. इसके बाद वे शिवराम झा चौक से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए रांगा मोड़,अंबेडकर चौक,वीआईपी चौक,टावर होते हुए पटेल चौक फिर सुभाष चौक से कोरियासा होते हुए देवीपुर, भिरखीबाद से जगदीशपुर, मधुपुर, पथरौल, सारठ,सारवां में कार्यक्रम करने के बाद रात्रि विश्राम देवघर में करेंगी. फिर अगले दिन कल्पना सोरेन चौपा मोड़ से घोरमारा, सोनाराय ठाढ़ी, पालोजोरी, आसना,बगदाहा में कार्यक्रम करते हुए जामताड़ा को निकल जाएंगी. मंईयां सम्मान यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए झामुमो पार्टी ने कमर कस ली है. आज पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने बैठक कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक स्वरूप देने पर विचार विमर्श किया.