झाड़ी में नवजात को छोड़ फरार हुई मां : सामने आई जन्म देने वाले की करतूत, शर्मसार हुई इंसानियत
कटिहार : मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है कटिहार से जहां झाड़ी में नवजात शिशु को छोड़ कलयुगी मां फरार हो गई है। वहीँ सड़क के गुजर रहे राहगीरो ने जब बच्चे की रोने की आवाज सुनी तो झाड़ी में उतर कर देखा कि एक नवजात पड़ा है। आननफानन में उसने बच्चे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज किया जा रहा है।
मामला कटिहार के समेली प्रखंड के छोहार पंचायत का बताया जा रहा है जहां मनरेगा भवन के पास झाड़ी में नवजात शिशु के मिलने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने नवजात शिशु को समेलि प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया। स्वस्थ केंद्र की एएनएम ने नवजात शिशु के स्वास्थ जांच कर उसे वेंटीलेटर में रखा,जहां नवजात शिशु अब ठीक है।
वही एएनएम कि नवजात शिशु लड़की है और उस नवजात शिशु को झाड़ी में फेंकने के पहले उसकी गला दबाकर हत्या करने की कोशिश को गई। फिलहाल घटना की जानकारी जिला प्रशासन को दे दी गई है। इलाके में इस नवजात शिशु को जन्म देकर फेंकने वाली कलयुगी मां की करतूत पर लोग आश्चर्यचकित और स्तब्ध है।