Bihar : जीपीओ पटना में भी अब जीविका दीदी की रसोई का होगा संचालन, हुआ करार

Edited By:  |
Reported By:
 Jeevika Didi kitchen will now operate in GPO Patna also  Jeevika Didi kitchen will now operate in GPO Patna also

PATNA : बढ़ते क्रम और विस्तार के तहत जीविका दीदी की रसोई का संचालन जीपीओ परिसर, पटना में भी मंगलवार से शुरू हो जाएगाl दीदी की रसोई के संचालन हेतु बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, जीविका एवं भारतीय डाक विभाग के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ l

समझौते पर ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार की तरफ से हिमांशु शर्मा, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी-जीविका एवं भारतीय डाक विभाग की ओर से पवन कुमार, निदेशक, डाक मुख्यालय, बिहार ने हस्ताक्षर किया l

समझौते के तहत डाक विभाग, पटना के जीपीओ परिसर में जीविका दीदी की रसोई का संचालन किया जाएगा l दीदी की रसोई के माध्यम से डाक कर्मियों एवं आगंतुकों को शुद्ध, स्वादिष्ट एवं पौष्टिक नाश्ता, भोजन, मिठाइयां एवं चाय आदि कार्यालय अवधि में निर्धारित दर पर उपलब्ध कराया जाएगा l

गौरतलब है कि जीपीओ परिसर में वर्ष 1980 से अन्नपूर्णा कैंटीन संचालित थी, अब वहां जीविका दीदी की रसोई का शुभारंभ हो जाएगा l जीपीओ परिसर में यह पटना की 22वीं दीदी की रसोई है और केंद्र सरकार के किसी विभाग में संचालित पहली दीदी की रसोई होगी l सिर्फ राजधानी पटना में बिहार सरकार के विभिन्न विभागों एवं अस्पताल में कुल 19 जीविका दीदी की रसोई संचालित है l

जीपीओ परिसर, पटना में यह पायलेट फेज के तौर पर संचालित होने जा रहा है l बाद में राज्य के सभी डाक घरों में दीदी की रसोई के संचालन की योजना है l समझौता ज्ञापन के अवसर पर राजेश कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जीविका, समीर कुमार-राज्य परियोजना प्रबंधक, गैर कृषि, रजनीश कुमार एवं सुरभि स्वर्ण - युवा पेशेवर, जीविका तथा रंजय कुमार सिंह, मुख्य डाकपाल- जीपीओ,पटना, राजदेव प्रसाद- वरीय डाक अधीक्षक, रेल डाक सेवा, अभिषेक कुमार और रंधीर शंकर मौजूद रहेl अधिकारी द्वय ने एक-दूसरे को पुष्प गुच्छ, शॉल एवं स्मृति चिह्न समर्पित कर अभिवादन कियाl