कोडरमा घाटी में भीषण सड़क हादसा : कंटेनर की चपेट में आने से बाइकसवार 3 लोगों की मौत, 2 घायल, घटना से सनसनी

Edited By:  |
koderma ghati mai bhishan sadak hadsa koderma ghati mai bhishan sadak hadsa

कोडरमा: इस वक्त की बड़ी खबर कोडरमा से है जहां जिले के रांची-पटना मुख्यमार्ग के कोडरमा घाटी स्थित नौवां माइल के बन्दरचुआं के पास गुरुवार की शाम भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गईजबकि 2 अन्य लोग घायल हैं.

जानकारी के अनुसार कोडरमा प्रखण्ड के मेघातरी गांव के काली मंडा से बाइक पर सवार होकर चार युवक ताराघाटी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कोडरमा की ओर से बिहार जा रही कंटेनर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे 2 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो घायलों को अस्पताल ले जाने के क्रम में एक अन्य युवक की मौत हो गई. वहीं चौथे युवक की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है. इधर घटना को लेकर यह सूचना मिल रही है कि जिस कंटेनर ने बाइक में टक्कर मारी उस कंटेनर का ब्रेक फेल हो गया था. बाइक में टक्कर मारने के पश्चात उक्त कंटेनर सड़क किनारे खाई में जा गिरा.

मृतक की पहचान अकबरपुर (बिहार) निवासी30वर्षीय राहुल भुइयाँ,मेघातरी (कोडरमा) निवासी13वर्षीय अमित कुमार तथा काली मंडा (कोडरमा) निवासी18वर्षीय मोहित कुमार के रूप में हुई है. वहीं घायल की पहचान मेघातरी,कुशहना निवासी30वर्षीय अमर भुइयाँ के रूप में की गई है.

कोडरमा से महादेव कुमार की रिपोर्ट--