JHARKHAND NEWS : मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने भूमि संरक्षण कार्यालय रांची का किया औचक निरीक्षण
रांची : राज्य के कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने भूमि संरक्षण कार्यालय रांची का औचक निरीक्षण किया. अचानक कार्यालय पहुंची मंत्री ने कर्मचारियों और अधिकारियों की उपस्थिति, कार्य संस्कृति एवं योजनाओं से संबंधित कार्य की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली.
उन्होंने भूमि संरक्षण विभग के पदाधिकारी, जेई व कर्मियों से पूछताछ की. वहीं डीप बोरिंग , परकोलेशन टैंक , तालाब के जीर्णोद्धार से संबंधित विधायकों के अनुशंसा पत्र को भी उन्होंने देखा. इसके साथ ही ट्रैक्टर वितरण और पंपसेट वितरण की प्रक्रिया को सरल बनाते हुए सरकारी अनुदान पर लाभुकों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ देने का निर्देश दिया है. विधायकों के द्वारा अनुशंसित योजना का अधिकारियों के स्तर पर स्थल निरीक्षण में सुस्ती से मंत्री नाराज दिखी.
इस मौके पर उन्होंने विभाग के अधीन संचालित योजनाओं को गति प्रदान करने के लिए समय सीमा का निर्धारण करते हुए टास्क दिया है. विधायकों के द्वारा अनुशंसा पत्र का योजनावार समरी तैयार किया जाएगा. विभाग के JE / AE अगस्त माह के अंत तक योजना स्थल निरीक्षण का कार्य हर हाल में पूर्ण करेंगे. इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के समक्ष जांच प्रतिवेदन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. सितंबर माह में योजना से संबंधित सूची तैयार कर जिला उपायुक्त के समक्ष अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा.
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि अक्टूबर माह में काम की शुरुआत हो जानी चाहिए.