सारठ में बारिश होने से किसानों के चेहर पर खुशी : धनरोपनी की तैयारी जोरशोर से शुरु, इस बार अच्छी फसल की उम्मीद

Edited By:  |
Reported By:
sarath mai barish hone se kisanon ke chehre per khushi sarath mai barish hone se kisanon ke chehre per khushi

देवघर : जिले के सारठ प्रखंड क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से कृषि कार्य में तेजी आई है. खेतों में पानी भर जाने से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है.

सारठ क्षेत्र में धान की रोपनी की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है. लेकिन बिचड़ा तैयार नहीं होने और मजदूरों की कमी के कारण रोपनी का कार्य धीमी गति से चल रहा है. निचले इलाके के खेतों में बारिश अधिक होने के कारण पानी भर गया है, जिससे कृषि कार्य बाधित हो रहा है. लेकिन ऊपरी खेतों में तेजी से कृषि कार्य चल रहा है. ट्रैक्टर के उपयोग से किसान जल्दी से रोपनी के लिए खेत तैयार करने में जुटे हुए हैं. अच्छी वर्षा से किसानों को इस बार धान फसल की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद जगी है.