शराबबंदी ! : JDU के प्रदेश सचिव को गोपालगंज पुलिस ने शराब के नशे में किया गिरफ्तार
                                                        Edited By:
                                                        
                                                         |
                                                        
                                                Updated :26 May, 2023, 07:48 PM(IST)
                                                        
                                                                Reported By:
                                                                
                                                        
                                                     
                                             
                                            
                                            GOPALGANJ:-खबर बिहार को गोपालगंज से है..जहां सीएम नीतीश कुमार की JDU के प्रदेश सचिव संजय चौहान को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है.
जिले की मीरगंज पुलिस ने एकडंगा तिमुहानी से किया जेडीयू नेता को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार के बाद संजय चौहान का मोडिकल कराया गया जिसमें नशा की पुष्टि होने के बाद उसे हथकड़ी लगाकर कोर्ट में पेश किया गया.गिरफ्तार जेडीयू के प्रदेश सचिव संजय चौहान गोपालगंज जिला में पार्टी के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं.

संजय चौहान की गिरफ्तारी के बाद जिले की जेडीयू नेताओं के बीच हड़कंप मच गया.वहीं जेडीयू के विपक्षी नेताओं ने इस गिरफ्तारी के बाद सरकार की शराबबंदी पर तंज कसा है.
 
                                




