BIG NEWS : JDU सांसदों ने PM मोदी से की मुलाकात, लवली आनंद और ललन सिंह भी थे साथ, जानिए क्या हुई बात

Edited By:  |
 JDU MPs met PM Modi  JDU MPs met PM Modi

NEW DELHI : नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के सांसदों ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान जेडीयू के सांसद काफी प्रसन्न मुद्रा में दिखे, वहीं पीएम मोदी ने भी सभी का कुशलक्षेम पूछा। जेडीयू नेताओं से हुई मुलाकात के बारे में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी है।

JDU सांसदों ने PM मोदी से की मुलाकात

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा की है और लिखा है कि "जदयू सांसदों के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। हमारी पार्टियों का बिहार में कुशासन, भ्रष्टाचार और अपराधीकरण के खिलाफ़ मिलकर काम करने का लंबा इतिहास रहा है"।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की है और लिखा है कि "नीतीश कुमार के नेतृत्व ने बिहार को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है। हम सुशासन के लिए मिलकर काम करते रहेंगे"।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में NDA ने बिहार में कुल 30 सीटों पर जीत दर्ज की है। इस जीत में नीतीश कुमार एक किंगमेकर की भूमिका में उभरकर सामने आए हैं।