BREAKING NEWS : रांची आरपीएफ ने ट्रेन टिकट कालाबाजारी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
breaking news breaking news

रांची: बड़ी खबर रांची से है जहां आरपीएफ ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर टिकट का कालाबाजारी करने के आरोप में एक शख्स को पकड़ा है.

बता दें कि कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार आरपीएफ सतर्कता के साथ ड्यूटी पर तैनात है. 20.10.2025 को गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ पोस्ट रांची के निरीक्षक अश्विनी कुमार के नेतृत्व में आरक्षण केंद्र, रांची में ऑपरेशन "उपलब्ध" के तहत छापेमारी की गई. कार्रवाई के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति हिरालाल राम, उम्र 26 वर्ष, निवासी लातेहार, वर्तमान पता किशोरगंज, रांची को पकड़ा गया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह पिछले एक वर्ष से अपने निजी आईडी से रेलवे ई-टिकट बुक कर यात्रियों से 100-200 रुपये अतिरिक्त लेकर बेचता था. उसके मोबाइल फोन से ई-टिकट, कुल ₹3800 मूल्य के बरामद किए गए. आरोपी के पास टिकट बुकिंग की कोई वैध अनुमति या आईआरसीटीसी एजेंसी प्रमाण पत्र नहीं पाया गया. आरपीएफ द्वारा सभी टिकट और मोबाइल जब्त कर आरोपी को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत गिरफ्तार किया गया. मामले में प्राथमिकी दिनांक 20.10.2025 दर्ज की गई है तथा आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को माननीय रेलवे मजिस्ट्रेट, रांची के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है.