धनबाद में दर्दनाक हादसा : तालाब में डूबने से हुई एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत, परिजनों में मातम

Edited By:  |
dhanbad mai dardanaak hadsa dhanbad mai dardanaak hadsa

धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से है जहां जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के टुंडी-हटिया रोड स्थित राजातालाब में डूबने से दो सहोदर भाइयों की मौत हो गई. घटना से परिजनों में शोक की लहर है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

बताया जा रहा है कि टुंडी थाना क्षेत्र के राजातालाब में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई. मरने वालों में 1.राजवीर भारती उम्र करीब ढाई साल पिता शंभू चरण भारती 2. सिद्धार्थ भारती उम्र करीब दो साल पिता रामचरण भारती शंभू चरण भारती और राम चरण भारती दो ही एक ही पिता के पुत्र थे. दोनों पुत्र खेल खेल में रोड पार कर सामने के राजातालाब में गिरने से डूब कर मौत हो गई. घटना के बारे में परिजनों को जानकारी नहीं थी कि बच्चे कहां हैं. कहा काफी देरी होने के कारण बच्चों का परिवार की तरफ से खोजबीन होने लगी. लेकिन बच्चे कहीं नहीं मिले. तालाब के रास्ते से जा रहे राहगीर को दिखा तालाब में तैरता हुआ शव. फिर हो हल्ला होने लगी. जैसे ही शव को उठाया गया तो पता चला कि ये वहीं दो बच्चे जो घर से काफी देर से गायब थे. देखते ही देखते पूरा गांव में मातम पसरा ओर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही टुंडी के थाना प्रभारी उमा शंकर, अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल और टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने जायजा लिया और परिजन को ढांढस बांधते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद के सरकारी अस्पतालSSNMCHभेजदियागया.

धनबाद से नित्यानंद मंडल की रिपोर्ट--