बड़ा हादसा टला : सीसीएल के सीपी साइडिंग में मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे की टीम बोगी को पटरी पर लाने में जुटी

Edited By:  |
Reported By:
bada hadsa tala bada hadsa tala

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां सीसीएल के सीपी साइडिंग से कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा गिरिडीह से धनबाद जाने वाले रास्ते में बरवाडीह के समीप रेलवे ब्रिज के पास हुआ.

सीसीएल के सुरक्षा अधिकारी राज्यवर्धन ने बताया कि कल दोपहर ही यह मालगाड़ी डिरेल हुई है. सीसीएल और रेलवे की टीम लगातार मालगाड़ी को पटरी पर लाने के कार्य में जुटी हुई है. बता दें कि सीसीएल से जाने वाले ट्रैक की हालत बहुत ही खराब है. जिस वजह से संभवत: यह हादसा हुआ है. बीते महीने भी इसी ट्रैक पर खाली मालगाड़ी का डब्बा ट्रैक से उतर गया था. गनीमत रही कि इस ट्रैक का इस्तेमाल सिर्फ सीसीएल से कोयला ढुलाई के लिए किया जाता है.