रांची में सैफ की तैयारी अंतिम चरण में : 24 अक्टूबर से होने वाले साउथ एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन

Edited By:  |
Reported By:
ranchi mai saaf ki taiyaari antim charan mai ranchi mai saaf ki taiyaari antim charan mai

रांची : राजधानी रांची में होनेवाले चौथे साउथ एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप (एसएएएफ) की तैयारी अंतिम चरण में है. रांची में मंगलवार को खेल निदेशक शेखर जमुआर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साउथ एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप से जुड़ी जानकारी मीडिया से साझा किया.

खेल डायरेक्टर ने कहा कि छः देशों के 200 से ज्यादा खिलाड़ी इसमें शिरकत करेंगे और मंगलवार से रांची में खिलाड़ियों का आना शुरु हो गया है. खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जा रहा है और विभाग सभी के साथ मिलकर तैयारी में जुटे हुए हैं. 24 से 26 अक्टूबर तक चलने वाले इस खेल का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. राज्य के खेल प्रेमियों के लिए एक सुनहरा मौका है. इस अंतर्राष्ट्रीय इवेंट में नामचीन खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने के लिए हमलोग तैयार हैं और खिलाडी यहाँ से एक सुनहरी याद से साथ वापस लौटे. वहीं मधुकांत पाठक ने मीडिया के 12 फोटोग्राफर के मैदान में होने की जानकारी दिया. खेल के दौरान इसका प्रसारण दूरदर्शन में होगा. इस कारण उद्घाटन और खेल का प्रसारण निजी चैनलों पर नहीं हो सकेगा. प्रेस कांफ्रेंस के बाद मंगलवार को टेक्निकल टीम के लिए जर्सी का लॉन्चिंग किया गया.