BIG NEWS : जेडीयू सांसद ने पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, दी भद्दी-भद्दी गालियां, गरमायी सियासत

Edited By:  |
Reported By:
JDU MP chased and beat journalists JDU MP chased and beat journalists

BHAGALPUR :भागलपुर में जदयू सांसद अजय मंडल की गुंडागर्दी देखने को मिली है। दरअसल, बुधवार को संभावित मुख्यमंत्री दौरे की तैयारी की ख़बर कवर कर रहे पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित कुमार की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही सांसद अजय मंडल ने पत्रकारों को भद्दी-भद्दी गालियां दी।

इस मामले को लेकर अब लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी हमलावर है। आरजेडी प्रवक्ता अरुण भारती ने कहा कि बिहार में अपराधियों का राज है। सत्ता के नशे में सरकार बेसुध है। बिहार में खूनी और गुंडों की सरकार है। उन्होंने कहा कि पत्रकार पर हमला काफी निंदनीय है। इसकी जितना निंदा की जाए तो वह कम है।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो बेसुध है हीं, उनके पार्टी के सांसद भी बेसुध हो चुके हैं। राज्य में सरकार का इकबाल समाप्त हो चुका है। सत्ता में बैठे लोग अपराध और आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

जानिए क्या था पूरा मामला

दरअसल, बुधवार को हवाई अड्डा में सीएम नीतीश के दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही थी। इसी का खबर कवर करने के लिए पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित पहुंचे हुए थे। सांसद की बोर्ड लगी हुई गाड़ी हवाई अड्डा में प्रवेश करती है, जिसको पत्रकार कवरेज कर रहे थे। सांसद हवाई अड्डा में ही चल रहे तैयारी का जायजा ले रहे थे।

इसके बाद सांसद गाड़ी में बैठकर वापस हवाई अड्डा से बाहर निकले। उसके बाद अपने पांच गुर्गों को अपने स्कॉर्पियो में बैठाकर फिर से हवाई अड्डा पहुंचे, जिसका वीडियो पत्रकार बना रहे थे। वीडियो बनाते देख सांसद भड़क उठे और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया, उसके बाद पत्रकार को दौड़ा-दौड़ा कर उसकी पिटाई की।

इस घटना में दो पत्रकार को गंभीर चोट लगी है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में करवाया जा रहा है। इस घटना के बाद भागलपुर के पत्रकारों में इसको लेकर नाराजगी जाहिर की है। पत्रकारों ने सासंद पर कार्रवाई की मांग की है।