BIG NEWS : फिर विवादों में JDU विधायक गोपाल मंडल, शिक्षक के सीने पर तानी पिस्टल, कर दी गालियों की बौछार


BHAGALPUR :भागलपुर जिले के जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उन पर एक शिक्षक को धमकाने, गाली-गलौज करने और पिस्टल तानने का गंभीर आरोप लगा है। शिक्षक के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सन्हौला के फरीदमपुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा ने विधायक के खिलाफ बरारी थाना में केस दर्ज कराया है। शिक्षक ने आरोप लगाया कि विधायक गोपाल मंडल और उनके सहयोगियों ने उनके घर में घुसकर उन्हें गालियां दीं, पिस्टल उनके मुंह पर तान दी और जबरन घर खाली करने का दबाव बनाया।
क्या है पूरा मामला?
शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा ने अपने आवेदन में 12 और 22 फरवरी की घटनाओं का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि "विधायक गोपाल मंडल, उदयकांत सिंह, आदित्य कुमार, समरजीत कुमार उर्फ छोटू और धर्मेश कुमार ने जबरन मेरे घर में घुसकर गाली-गलौज की। विधायक ने मेरे मुंह पर पिस्टल तान दी और धमकी दी कि अगर घर खाली नहीं किया तो जान से मार देंगे।"
पुलिस ने लिया संज्ञान, केस दर्ज
शिक्षक की शिकायत के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर बरारी थाना पुलिस ने विधायक समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि "आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। कानून के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।"
विधायक गोपाल मंडल और विवादों का पुराना नाता
यह पहला मौका नहीं है, जब जेडीयू विधायक गोपाल मंडल विवादों में फंसे हैं। इससे पहले भी वह कई बार अपने बयानों और हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और अब देखना होगा कि इस बार विधायक पर क्या कार्रवाई होती है। विपक्ष ने भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाना शुरू कर दिया है और जेडीयू विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।