BIG NEWS : 'बिहार में बनेगी जनसुराज की सरकार', एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रहे पूर्व IPS आनंद मिश्र का दावा, कहा : जल्द होगी CM फेस की घोषणा

Edited By:  |
Reported By:
Jansuraj government will be formed in Bihar Jansuraj government will be formed in Bihar

AURANGABAD :प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने बिहार में अपनी सरकार बनाने का दावा किया है। पार्टी के यूथ विंग के प्रदेश युवा अध्यक्ष और असम में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में चर्चित रहे पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा ने दावा किया और कहा कि बिहार की जनता को एनडीए और महागठबंधन ने फुटबॉल बना रखा है। इन दोनों से बिहार को निजात दिलाना जरूरी है। दोनों से निजात दिलाने के लिए ही जन सुराज का गठन हुआ है।

'जन सुराज ही बिहार में एकमात्र विकल्प'

राज्य की जनता विकल्प चाह रही है और जन सुराज ही दोनों से निजात दिलाने का एकमात्र विकल्प है। जनता को विकल्प देने के लिए ही हमारी पार्टी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी 243 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारने जा रही है। हमारी पार्टी के अधिक से अधिक उम्मीदवार विधानसभा चुनाव विजयी होंगे और निश्चित रूप से बिहार में हम सरकार बनाएंगे। यही मुद्दे हर बिहारवासी की जुबां पर है और उन्हें भी लग रहा है कि जनसुराज सही मायने में उनके हित की बात और बिहारियों को सम्मान दिलाने की बात कर रहा है।

उन्होंने कहा कि बिहार की दशा और दिशा तभी बदलेगी, जब सही सोच वाले सही लोग राजनीति में आएंगे। ऐसे ही लोगों को जन सुराज अपने साथ जोड़ रही है और ऐसे ही लोग विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार के रूप में उतरेंगे।

समय आने पर सीएम फेस बताएंगी जन सुराज

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने जन सुराज के सीएम फेस के बारे में पूछे जाने पर कहा कि सीएम फेस भी आ जाएगा। समय आने दीजिए, सही समय पर हमारी पार्टी सीएम फेस भी बता देगी। इतना जान लीजिए कि वह चेहरा सबसे बेहतर चेहरा होगा। उन्होने कहा कि बिहार की जनता ने सारे चेहरे देख लिए हैं। इन देखे हुए चेहरों ने राज्य की जनता की उम्मीदों को पूरा नहीं किया है। इन चेहरों का अब काम खत्म हो गया है। जनता को इनसे कोई उम्मीद नही रह गई है। जनता विकल्प चाह रही है और वह विकल्प जन सुराज के रूप में जनता के पास है।

(औरंगाबाद से मंटू कुमार की रिपोर्ट)