Bihar News : जमुई की गिद्धौर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 100 लीटर जावा महुआ किया नष्ट, दो गिरफ्तार
JAMUI :जमुई की गिद्धौर पुलिस ने निचली सेवा मुसहरी से अवैध शराब निर्माण की रोकथाम को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान 20-20 लीटर के 5 डिब्बों में फूला हुआ 100 लीटर जावा महुआ नष्ट किया।
वहीं, अभियान के दौरान 26 लीटर देशी शराब भी जब्त किया। गिद्धौर के प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार द्वारा देशी शराब निर्माण रोकथाम को लेकर विशेष छापेमारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की। इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि निचली सेवा मुसहरी से 26 लीटर शराब दो लोगों के पास से बरामद किया है।
वहीं, कार्रवाई के क्रम में 100 लीटर फूला हुआ जावा महुआ सहित शराब निर्माण की भट्टी को भी नष्ट किया है। वहीं, इस अवैध शराब निर्माण मामले में आरोपियों पर उत्पाद एवं मध निषेध एवं बीएनएस के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान में प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार के साथ पुलिस बल के जवान मौजूद थे।